मकर संक्रांति पर बन रहे हैं ये खास शुभ योग, इन 4 राशि वाले लोगों की किस्मत पलट जाएगी

यूपी तक

• 06:43 PM • 07 Jan 2026

वर्ष 2026 की मकर संक्रांति 14 जनवरी को बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे और षटतिला एकादशी, सर्वार्थसिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. मेष, सिंह, तुला और मकर राशि वालों के लिए यह दिन बेहद शुभ रहेगा, करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में सफलता के नए अवसर मिलेंगे.

follow google news
1

1/8

|

वर्ष 2026 की मकर संक्रांति ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. सूर्य देव का राशि परिवर्तन कुछ चुनिंदा राशियों के लिए सुनहरे दिन लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा संयोग.
 

2

2/8

|

हिंदू पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे और देवताओं का दिन यानी उत्तरायण काल आरंभ हो जाएगा. इस दिन दान और स्नान का अनंत फल मिलता है.
 

3

3/8

|

इस बार की संक्रांति इसलिए विशेष है क्योंकि इस दिन षटतिला एकादशी का संयोग बन रहा है. साथ ही, सर्वार्थसिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग की उपस्थिति इस दिन की शुभता को कई गुना बढ़ा रही है, जो जातकों के रुके हुए कार्यों को सिद्ध करेगी.
 

4

4/8

|

मकर संक्रांति का शुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होगा. करियर में नई ऊंचाइयां मिलेंगी और वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप नया वाहन या भवन खरीदने की योजना बना सकते हैं.
 

5

5/8

|

सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं, इसलिए मकर राशि में उनका प्रवेश आपके लिए फलदायी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है. कानूनी विवादों से राहत मिलेगी और व्यापार में मुनाफे के नए स्रोत बनेंगे.
 

6

6/8

|

तुला राशि वालों के लिए यह समय सकारात्मक बदलावों का है. जो इच्छाएं साल 2025 में अधूरी रह गई थीं, वे अब साकार हो सकती हैं. नई नौकरी की तलाश खत्म होगी और स्वास्थ्य से जुड़ी पुरानी समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा.
 

7

7/8

|

सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, जिससे आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. रुके हुए प्रोजेक्ट्स फिर से शुरू होंगे. निवेश से आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिल सकता है और कार्यक्षेत्र में आपकी नई जिम्मेदारियों के साथ दबदबा बढ़ेगा.
 

8

8/8

|

मकर संक्रांति के इन शुभ योगों का पूरा लाभ उठाने के लिए इस दिन खिचड़ी, तिल और गर्म कपड़ों का दान जरूर करें.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp