नए साल के पहला हंस-मालव्य राजयोग इन 3 राशियों के लोगों के लिए लाएगी मनचाही सफलता!

यूपी तक

• 06:00 AM • 05 Jan 2026

साल 2026 में हंस और मालव्य राजयोग बनेंगे, जो कन्या, कुंभ और कर्क राशि के जातकों के लिए करियर, व्यापार, आर्थिक स्थिति और वैवाहिक जीवन में सफलता और खुशहाली लेकर आएंगे.

follow google news
1

1/7

|

ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से साल 2026 एक ऐतिहासिक वर्ष होने जा रहा है. इस साल ग्रहों की चाल कुछ ऐसा संयोग बना रही है, जिससे हंस और मालव्य जैसे दो अत्यंत प्रभावशाली महापुरुष राजयोगों का निर्माण होगा. यह दुर्लभ संयोग कई राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला साबित होगा.
 

2

2/7

|

जब देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे, तब हंस महापुरुष राजयोग बनेगा. वहीं, ऐश्वर्य के देवता शुक्र जब अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे, तब मालव्य महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा. साल 2026 के मध्य में सक्रिय होने वाले ये योग जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करेंगे.
 

3

3/7

|

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र का मालव्य राजयोग सातवें भाव में बनेगा. इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां लौटेंगी और पार्टनरशिप के व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होगा. जो लोग अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय सबसे अनुकूल है.
 

4

4/7

|

इसी दौरान गुरु का हंस राजयोग आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में बनेगा. यह आपकी इनकम बढ़ाने वाला साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के साथ-साथ समाज में नई पहचान और मान-सम्मान मिलेगा. हर क्षेत्र में मनचाही सफलता आपके कदम चूमेगी.
 

5

5/7

|

कुंभ राशि वालों के लिए मालव्य राजयोग 'धन भाव' (दूसरे भाव) में बन रहा है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी और बचत करने में भी आप सफल रहेंगे. आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे बिगड़े काम बनेंगे और परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.
 

6

6/7

|

कुंभ राशि के लिए छठे भाव में बनने वाला हंस राजयोग विरोधियों पर आपकी जीत सुनिश्चित करेगा. यदि आप किसी कंपटीशन या कानूनी मामले में उलझे हैं, तो विजय आपकी होगी. कार्यक्षेत्र में स्थिरता आएगी और ऑफिस की राजनीति से आपको मुक्ति मिलेगी.
 

7

7/7

|

कर्क राशि के लिए हंस राजयोग खुद उनकी ही राशि (लग्न भाव) में बनेगा, जो आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को नई चमक देगा. वहीं, भाग्य स्थान (नौवें भाव) में मालव्य राजयोग बनने से आपको किस्मत का हर मोड़ पर साथ मिलेगा. उच्च शिक्षा या विदेश यात्रा का सपना देखने वालों की इच्छा पूरी होगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp