झांसी की पूजा जाटव के जेठ से रिश्ते वाली पूरी कहानी तो जेठानी ने ही बता दी

यूपी तक

04 Jul 2025 (अपडेटेड: 04 Jul 2025, 01:22 PM)

झांसी में पूजा जाटव ने अपनी सास की हत्या की साजिश रचकर बहन और उसके प्रेमी की मदद से 8 लाख की लूट को अंजाम दिया. रिश्तों की आड़ में छिपा एक खौफनाक सच सामने आया.

follow google news
1

1/10

|

झांसी से एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक महिला पूजा जाटव ने अपनी सास की हत्या की साजिश रची. साजिश में उसने अपने बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को शामिल किया.
 

2

2/10

|

हत्या के दिन सभी ने घर में चाय पी और सुशीला को नशीला इंजेक्शन देकर गला दबाकर मार डाला, फिर घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.
 

3

3/10

|

पहले शक बड़ी बहू रागिनी और आकाश पर गया, लेकिन पुलिस जांच और CCTV फुटेज में असली साजिशकर्ता पूजा की बहन और उसके प्रेमी का चेहरा सामने आया.
 

4

4/10

|

पूछताछ में पता चला कि इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड खुद पूजा थी, जिसने पहले अपने रेलकर्मी पति पर जानलेवा हमला करवाया था और जेल जा चुकी थी.
 

5

5/10

|

जेल से छूटने के बाद पूजा के संबंध सुशीला के छोटे बेटे कल्याण से बने, जिसकी बाद में सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने पूजा को स्वीकार कर लिया.
 

6

6/10

|

घर में रहते हुए पूजा के अवैध संबंध जेठ संतोष और ससुर से भी बन गए, जिससे घर में रिश्तों में कड़वाहट आने लगी और तनाव बढ़ता गया.
 

7

7/10

|

पूजा की जेठानी रागिनी का आरोप है कि उसके पति संतोष, पूजा से अधिक बातचीत करते थे, जिससे उनके बीच विवाद होता था और इसी वजह से वह मायके चली गईं. उन्होंने सास से अपने शादी का मंगलसूत्र मांगा था, लेकिन वो भी उसको नहीं मिला. 
 

8

8/10

|

रागिनी का कहना है कि जब पूजा को बच्ची हुई तभी उसे पता चला कि संतोष और पूजा के बीच अवैध सम्बंध हैं. बाद में उसने मजबूरी में दोनों को स्वीकार कर लिया, लेकिन पारिवारिक कलह जारी रही.
 

9

9/10

|

रागिनी ने कहा कि पूजा के साथ वे लगभग 6 साल तक एक घर में रही, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि पूजा इतनी शातिर होगी.
 

10

10/10

|

घटना के बाद पुलिस ने कामिनी और पूजा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अनिल को बाद में पकड़ा गया. इस मामले ने पूरे झांसी को हिला कर रख दिया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp