रामपुर की जिस गुलअफ्शा को पुलिस समझ रही थी आशिक के लिए होने वाले पति की कातिल, उसकी असली कहानी अब पता चली

यूपी तक

• 07:14 PM • 08 Jul 2025

follow google news
Rampur News

1/6

|

रामपुर की जिस गुलअफ्शा पर आरोप लगा था कि उसने प्रेमी के लिए अपने ही मंगेतर की हत्या कर डाली, अब उस गुलअफ्शा की पूरी कहानी पलट गई है. अब इसकी जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

Rampur News

2/6

|

रामपुर के थाना गंज में 14 जून को एक शव मिला था. मृतक की 15 जून को शादी होने वाली थी. सीसीटीवी फुटेज में उसे साथ ले जाने वाला हत्यारा उसकी मंगेतर का एकतरफा आशिक निकला. ये देख मृतक के परिजनों ने मृतक की मंगेतर गुलअफ्शा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोप लगा कि युवती ने प्रेमी के साथ मिल अपने ही मंगेतर को मरवा डाला.

Rampur News

3/6

|

बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. अब जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में युवती गुलअफ्शा का कोई हाथ नहीं है. पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस ने हत्या के केस से गुलअफ्शा का नाम हटा दिया है.

Rampur News

4/6

|

इस हत्याकांड से अपना नाम हटने पर गुलअफ्शा ने कहा, मेरी शादी 15 जून के दिन थी. मगर मेरे होने वाले पति को किसी ने मार डाला. जांच में मेरे ही गांव के रहने वाले सद्दाम का नाम सामने आया. उसने ही मेरे होने वाले पति निहाल को मारा था. निहाल के परिजनों ने मेरा नाम भी केस में जोड़ दिया और मेरे खिलाफ आरोप लगा दिए. मगर रामपुर पुलिस की जांच में मेरा कोई हाथ सामने नहीं आया.

Rampur News

5/6

|

गुलअफ्शा ने आगे बताया कि, सद्दाम मेरे पीछे पड़ा हुआ था. वह शादी करना चाहता था. उसने मुझे और मेरे माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन उसने निहाल को मार दिया. गुलअफ्शा का कहना है कि सद्दाम को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Rampur News

6/6

|

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (रामपुर) विद्यासागर मिश्र ने बताया, हत्याकांड में युवती का नाम सामने आया था. युवती के साथ मृतक की शादी होने वाली थी. जब मामले की जांच की गई तो युवती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. उसका नाम केस से हटा दिया गया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp