लखनऊ की शकिबा ने अपनी सहेली का जीवन किया बर्बाद... बॉयफ्रेंड अली से जबरन बनवाए शारीरिक संबंध
अंकित मिश्रा
28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 02:58 PM)
यूपी की राजधानी लखनऊ से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने अपनी दोस्त और उसके बॉयफ्रेंड पर संगीन आरोप लगाए हैं. छात्रा के दावे के अनुसार, उसकी दोस्त ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवा दिए.
ADVERTISEMENT


1/5
|
लखनऊ से एक बेहद चौंका देने वाला सामने आया है. यहां एक छात्रा का आरोप है कि उसकी सहेली शकिबा ने उसे कैसरबाग बुलाया और बहाने से अपने बॉयफ्रेंड अली के कमरे पर ले गई. वहां पहुंचने पर अली भी कमरे में आ गया.


2/5
|
कमरे पर अली ने शकिबा से कहा कि वह अपनी सहेली को उसके हवाले करे. जब छात्रा ने विरोध किया, तो शकिबा ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया और वहां से निकलने न देने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT


3/5
|
पीड़िता का आरोप है कि अली ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान शकिबा ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. घटना के बाद छात्रा को चुपचाप घर भेज दिया गया.


4/5
|
घटना से डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर परिजनों को पूरा मामला बताया, जिसके बाद परिवार सआदतगंज थाने पहुंचा और पुलिस को लिखित शिकायत दी गई.
ADVERTISEMENT


5/5
|
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शकिबा व अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और जांच प्रक्रिया जारी है.
ADVERTISEMENT
