26 साल की इस कॉन्स्टेबल की जिंदगी दारोगा ने नर्क बना दी! रेप, अश्लील वीडियो की ये वारदात सिहरा देगी
यूपी तक
• 07:04 PM • 22 Jul 2025
झांसी में तैनात 26 साल की महिला सिपाही ने यूपी पुलिस के ही दारोगा रविकांत गोस्वामी पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT


1/8
|
झांसी में तैनात 26 साल की महिला सिपाही ने यूपी पुलिस के ही दारोगा रविकांत गोस्वामी पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


2/8
|
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 17-18 फरवरी 2023 की रात शादी के एक कार्यक्रम में रविकांत ने उसे गेस्ट हाउस बुलाया, जूस में नशीला पदार्थ मिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया.
ADVERTISEMENT


3/8
|
रेप के दौरान दारोगा ने महिला सिपाही का अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए. बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे मुरादाबाद बुलाया.


4/8
|
मुरादाबाद में आरोपी दारोगा ने अपने दोस्त दीक्षांत शर्मा के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने डर के चलते चुप्पी साध ली थी लेकिन अंततः शिकायत दर्ज कराई.
ADVERTISEMENT


5/8
|
पीड़िता ने जमुना पार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के बाद आरोपी एसआई रविकांत गोस्वामी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. जांच की जिम्मेदारी CO सिटी को दी गई है.


6/8
|
12 जनवरी 2025 को झांसी में त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास गई पीड़िता पर फिर हमला हुआ. आरोपी ने फोन न उठाने पर बाल पकड़कर गिराया और बुरी तरह पीटा, जिससे पीड़िता की उंगली फ्रैक्चर हो गई.
ADVERTISEMENT


7/8
|
पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा, धमकाता रहा और उसके मानसिक व शारीरिक शोषण में कोई कसर नहीं छोड़ी.


8/8
|
CO सदर संदीप कुमार के अनुसार, सिपाही द्वारा दिए गए पूरे बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. यहां क्लिक कर इस पूरे मामले को विस्तार से पढ़ें.
ADVERTISEMENT
