लड़की ने मुजफ्फरनगर के अनुज को शराब के ठेके पर बुलाया, वहां हुआ कांड

संदीप सैनी

• 03:14 PM • 24 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहाँ अनुज नामक युवक की हत्या उसके दोस्त अक्षय और अक्षय की प्रेमिका ने मिलकर कर दी.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक युवक अनुज की हत्या उसके ही दोस्त अक्षय और अक्षय की प्रेमिका ने मिलकर की है.
 

2

2/8

|

दो दिन पहले मंसूरपुर के खानपुर गांव के जंगल में अनुज का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
 

3

3/8

|

जांच में पता चला कि अनुज अक्षय की प्रेमिका से दोस्ती करना चाहता था और उसने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका की तस्वीरें और नंबर ले लिए थे.
 

4

4/8

|

अनुज युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बनाने लगा, जिससे परेशान होकर युवती ने यह बात अपने प्रेमी अक्षय को बताई.
 

5

5/8

|

अक्षय ने अनुज को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो अक्षय, उसकी प्रेमिका और एक अन्य दोस्त ने मिलकर अनुज को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.
 

6

6/8

|

20 जुलाई की शाम को युवती ने अनुज को खुद फोन करके एक बंद शराब के ठेके पर मिलने बुलाया.
 

7

7/8

|

जैसे ही अनुज वहां पहुंचा, अक्षय और उसके साथी ने मिलकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.
 

8

8/8

|

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अक्षय, उसकी प्रेमिका, और तीन अन्य दोस्तों (दीपक, अमन और एक नाबालिग) को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp