पहली पत्नी गांव में और दूसरी की शहर में मौत, क्या झांसी का राजकुमार छिपा रहा है कोई बड़ा राज?

अजय झा

• 05:28 PM • 10 Jan 2026

झांसी के ढीमरपूरा इलाके में तीन साल पुराने प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत हुआ, जहां रूबी नामक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. मृतका के पति राजकुमार ने इसे आत्महत्या बताया है, जबकि परिजनों ने हत्या का संगीन आरोप लगाया है.

follow google news
1

1/7

|

उत्तर प्रदेश के झांसी के ढीमरपूरा इलाके में प्रेम विवाह की कहानी का अंत बेहद रहस्यमय और दर्दनाक परिस्थितियों में हुआ. रूबी ने तीन साल पहले शादीशुदा रिश्तेदार के साथ घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. बता दें कि वह गुरुवार रात फांसी के फंदे पर मृत पाई गई.
 

2

2/7

|

मृतका के पति राजकुमार अहिरवार का कहना है कि घटना के समय वह बाजार गया हुआ था. लौटने पर उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया. इसके बाद आसपास के बच्चों और किरायेदारों से पूछताछ की और दरवाजा तोड़कर रूबी का शव देखा. 
 

3

3/7

|

रूबी को तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रजकुमार का दावा है कि पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ और उसे आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं है.
 

4

4/7

|

मृतका के चाचा जगदीश अहिरवार ने पति के बयान को खारिज करते हुए कहा कि तीन साल पहले राजकुमार ने रूबी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी शराब का आदी था और अक्सर रूबी के साथ मारपीट करता था. परिवार का कहना है कि गुरुवार रात भी नशे की हालत में राजकुमार ने रूबी की फांसी लगाकर हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
 

5

5/7

|

आरोपी पहले से शादीशुदा है. उसकी पत्नी आरती और बच्चा ग्राम बंगरी-बंगरा में रहते हैं. परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार धमकी देता था कि पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देगा. 
 

6

6/7

|

मृतका की छोटी बहन ममता अहिरवार ने बताया कि आरोपी शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था और फोन पर परिवार से बात करने से रोकता था. शादी समारोह के दौरान ही आरोपी रूबी के संपर्क में आया और रिश्तेदारी का फायदा उठाकर उसे अपने जाल में फंसाया. 
 

7

7/7

|

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.मृतका के परिवार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp