शिक्षक ओम प्रकाश ने मां दुर्गा को लेकर की ऐसी टिप्पणी, बुरा फंसे
नितिन श्रीवास्तव
25 Jul 2025 (अपडेटेड: 25 Jul 2025, 01:24 PM)
सुल्तानपुर के एक स्कूल में शिक्षक ओम प्रकाश द्वारा कांवड़ यात्रा और मां दुर्गा पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया. मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर ले जाकर माफी मंगवाई.
ADVERTISEMENT


1/5
|
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दलित शिक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा और मां दुर्गा को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. सुल्तानपुर के समरथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक ओम प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने कांवड़ यात्रा और मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी फैल गई.


2/5
|
घटना तब सामने आई जब एक छात्रा ने दुर्गा मंदिर जाने और कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए छुट्टी मांगी, जिस पर शिक्षक ने कथित रूप से अनुचित बातें कही. छात्रा ने यह बात अपने घरवालों को बताई और मामला धीरे-धीरे गांव में फैल गया.
ADVERTISEMENT


3/5
|
मामला जब शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने जांच के बाद शिक्षक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया. हालांकि इससे ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ.


4/5
|
22 जुलाई को गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक को गांव के शिव मंदिर ले जाकर उनसे सार्वजनिक रूप से नाक रगड़वा कर माफी मंगवाई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ADVERTISEMENT


5/5
|
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. लोग शिक्षक की टिप्पणी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग मंदिर में हुई सार्वजनिक क्षमा को भी चर्चा का विषय बना रहे हैं.
ADVERTISEMENT
