पति आसिफ के हाथ पैर बांधकर प्रेमी सलीम से संबंध बनाती थी रूबीना, सामने आई बुलंदशहर की ये कहानी

मुकुल शर्मा

16 Jul 2025 (अपडेटेड: 16 Jul 2025, 01:21 PM)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आसिफ ने पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली. परिवार ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि आसिफ नामक एक व्यक्ति ने 11 जुलाई को लगभग 11 बजे आत्महत्या कर ली.
 

2

2/6

|

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आसिफ की पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने यह कदम उठाया.
 

3

3/6

|

FIR के मुताबिक, रुबीना का गांव के ही सलीम से अवैध संबंध था. आरोप है कि सलीम रुबीना को नशे की गोलियां देता था, जिन्हें रुबीना आसिफ को खिला देती थी.
 

4

4/6

|

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को आसिफ ने उसे बताया था कि रुबीना और सलीम उसके हाथ-पैर बांधकर उसकी मौजूदगी में संबंध बनाते थे और उसे मरने के लिए उकसाते थे, ताकि उनका रास्ता साफ हो जाए.
 

5

5/6

|

आसिफ ने इस मामले की शिकायत रुबीना के भाई शाहरुख से भी की, लेकिन उसने मदद करने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर आसिफ से कहा कि अगर वह कुछ नहीं कर सकता तो फांसी लगाकर या जहर खाकर मर जाए.
 

6

6/6

|

इन सबसे परेशान होकर आसिफ ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करदी. आसिफ के परिजनों ने रुबीना, शाहरुख और सलीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp