गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड में रहीम का हुआ एनकाउंटर... कौन है ये बदमाश?

संतोष शर्मा

• 04:54 PM • 17 Sep 2025

गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ (हाफ एनकाउंटर) के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है. इस मामले में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

follow google news
1

1/7

|

गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पशु तस्कर रहीम को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
 

2

2/7

|

आपको बता दें कि गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस के संयुक्त अभियान में रहीम का "हाफ एनकाउंटर" हुआ, जिसमें उसके पैर में गोली लगी.
 

3

3/7

|

रहीम कुशीनगर का रहने वाला है और पहले भी गो तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका है. वह गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
 

4

4/7

|

पुलिस का मानना है कि रहीम के माध्यम से ही बिहार के गोपालगंज का एक पशु तस्कर गैंग इस घटना में शामिल हुआ था.
 

5

5/7

|

इस मामले में अब तक तीन अन्य आरोपियों- छोटू, राजू और अजब हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है.
 

6

6/7

|

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे के बाद पशु तस्करों की गाड़ियां गांव पहुंची. 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता ने रात में अपने गांव से पशु तस्करों को भागते हुए देखा था. 
 

7

7/7

|

तस्कर पशुओं को ले जाने लगे. इसी दौरान गांव में शोर मच गया. उसने उनका पीछा किया, जिसके बाद तस्करों ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और बाद में उसकी हत्या कर शव को दूर फेंक दिया.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp