मां ने कमरे में बेटी को सहेली संग इस हाल में पकड़ा, आगे कानपुर में गजब हुआ

रंजय सिंह

• 02:20 PM • 04 Aug 2025

कानपुर में जाजमऊ और रेलबाजार की दो युवतियां, जो पांच वर्षों से गहरी दोस्त थीं, अचानक अपने-अपने घरों से फरार हो गईं. परिजनों को शक है कि दोनों समलैंगिक रिश्ते में थीं और शादी की नीयत से भागी हैं. एक युवती की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामले की जांच जारी है.

follow google news
1

1/6

|

कानपुर की जाजमऊ इलाके से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 19 वर्षीय युवती और उसकी सहेली की  पिछले 5 वर्षों से गहरी दोस्त थीं. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना आम बात थी और परिवारों को इस दोस्ती पर कोई शक नहीं था. बता दें कि सहेली रेलबाजार की रहने वाली है.
 

2

2/6

|

कुछ समय पहले एक युवती की मां ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इस पर उन्होंने रेलबाजार वाली लड़की को घर से निकाल दिया और हिदायत दी कि वह दोबारा उनकी बेटी से न मिले. 
 

3

3/6

|

मां को लगा कि उसने मामले को वहीं रोक दिया लेकिन उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि दोनों युवतियां एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर चुकी हैं.
 

4

4/6

|

31 तारीख को रेलबाजार वाली युवती जाजमऊ आई और इसके बाद दोनों सहेलियां अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गईं, जिससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया. 
 

5

5/6

|

जाजमऊ निवासी युवती की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उसकी बेटी को उसकी सहेली शादी करने के बहाने अपने साथ भगा ले गई है.
 

6

6/6

|

जाजमऊ थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp