यूट्यूब पर आपत्तिजनक पोस्ट करना मुरादाबाद के इन्फ्लुएंसर आमिर को पड़ा भारी, अब पछता रहा
जगत गौतम
26 Jul 2025 (अपडेटेड: 26 Jul 2025, 06:01 PM)
मुरादाबाद पुलिस ने यूट्यूबर आमिर को धार्मिक भावनाएं भड़काने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आमिर अपने यूट्यूब चैनल 'टॉप रियल टीम' पर साधु-संतों के वेश में अश्लील भाषा और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट करता था.
ADVERTISEMENT


1/6
|
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने वाले एक बड़े यूट्यूबर आमिर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.


2/6
|
बता दें कि मुरादाबाद पुलिस ने मोहम्मद आमिर नाम के एक यूट्यूबर को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया है. आमिर अपने यूट्यूब चैनल 'टॉप रियल टीम' पर आपत्तिजनक वीडियो बनाता था.
ADVERTISEMENT


3/6
|
आमिर पर आरोप है कि वह अपने चैनल पर साधु-संतों और देवी-देवताओं से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट करता था. उसके एक वीडियो में साधु के वेश में अभद्र भाषा का प्रयोग करने से लोगों की भावनाएं आहत होने का दावा किया गया. अमन ठाकुर नाम के एक एक्स यूजर ने इसकी शिकायत मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करके की थी.


4/6
|
आरोप है कि आमिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ऐसे अभद्र भाषा और गाली-गलौज वाले वीडियो साझा करता रहता था, जिसके बाद पकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT


5/6
|
पुलिस के अनुसार, आमिर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 'मैलिशियस प्रोपगेंडा' और गाली-गलौज से भरा कंटेंट फैला रहा था, जिससे सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी. उसके वीडियो तथ्यहीन, भड़काऊ और अश्लील सामग्री से भरे पाए गए.


6/6
|
बता दें कि आमिर एक लोकप्रिय यूट्यूबर है, जिसके यूट्यूब चैनल 'टॉप रियल टीम' पर 5.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह कॉमेडी वीडियो बनाता है, लेकिन अक्सर उनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उसके 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
