2.5 दिन तक बुध और शुक्र ग्रह में युद्ध की स्थिति! इन 3 राशि के लोगों का हो सकता है नुकसान

यूपी तक

• 06:00 AM • 24 Jan 2026

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 28 से 31 जनवरी 2026 तक बुध और शुक्र के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति बनने जा रही है. जब दो ग्रह एक ही राशि में बेहद करीब आते हैं तो उनकी शुभ ऊर्जा कम हो जाती है जिसका नकारात्मक असर मानवीय जीवन पर पड़ता है. इस ढाई दिन की अवधि में विशेष रूप से कर्क और तुला राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

follow google news
1

1/7

|

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एक ही राशि में दो ग्रह बेहद करीब आ जाते हैं और उनकी शक्ति समान होती है, तो 'ग्रह-युद्ध' की स्थिति बनती है. ऐसी स्थिति में ग्रह अपनी सकारात्मक ऊर्जा खो देते हैं, जिससे शुभ परिणामों में कमी आने लगती है. 28 से 31 जनवरी 2026 तक बुध और शुक्र के बीच ऐसी ही स्थिति रहने वाली है.
 

2

2/7

|

द्रिक पंचांग के मुताबिक, 28 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक लगभग ढाई दिनों के लिए बुध और शुक्र ग्रह आमने-सामने होंगे. ग्रहों की यह आपसी लड़ाई ब्रह्मांडीय ऊर्जा में असंतुलन पैदा करेगी, जिसका सीधा असर मानव जीवन और विशेषकर कुछ चुनिंदा राशियों पर देखने को मिलेगा.
 

3

3/7

|

कर्क राशि के जातकों के लिए यह 2.5 दिन भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. बुध और शुक्र के टकराव के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है, जिससे बने-बनाये काम बिगड़ने की आशंका है. इस दौरान आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की सख्त जरूरत है.
 

4

4/7

|

ग्रहों की इस अशुभ स्थिति के कारण जीवनसाथी और परिजनों के साथ गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. छोटी सी बात बड़े विवाद का रूप ले सकती है, इसलिए 28 जनवरी के बाद अपनी वाणी पर संयम रखें. प्रेम संबंधों में भी इस दौरान दूरियां आने के संकेत मिल रहे हैं.
 

5

5/7

|

तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं, और उनका बुध के साथ युद्ध आपके लिए दुविधा की स्थिति पैदा करेगा. आप किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने में खुद को असमर्थ महसूस करेंगे. मन में लगातार चल रही उथल-पुथल आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में तनाव बढ़ा सकती है.
 

6

6/7

|

इस ग्रह-युद्ध के दौरान तुला राशि वालों को धन के मामलों में बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहिए. निवेश या संपत्ति से जुड़े बड़े फैसले 31 जनवरी तक टाल देना ही समझदारी है. साथ ही, यात्रा के दौरान भी रुकावटें या असुविधा होने की संभावना बनी हुई है.
 

7

7/7

|

बुध-शुक्र के इस टकराव से बचने के लिए 'ध्यान'  सबसे कारगर हथियार है. मन को स्थिर रखने के लिए योग और साधना का सहारा लें. विवादित मुद्दों पर मौन रहना ही बेहतर है. 31 जनवरी के बाद जब ग्रह अपनी दूरी बढ़ा लेंगे, तब स्थितियां स्वतः ही सामान्य होने लगेंगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp