मंगल ने मकर राशि में किया प्रवेश, इन 3 राशियों के लोगों के लिए बन गया राजयोग
यूपी तक
• 06:00 AM • 17 Jan 2026
मंगल के मकर राशि प्रवेश से मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों के लिए मंगल आदित्य राजयोग बन रहा है. यह समय करियर में सफलता, आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य सुधार और पारिवारिक खुशहाली लाने वाला है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले 'मंगल' ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. मकर मंगल की उच्च राशि है, जहाँ वे अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावी हो जाते हैं. ग्रहों की यह चाल न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि शासन और समाज पर भी गहरा असर डालेगी.

2/7
|
मकर राशि में पहले से ही सूर्य और शुक्र विराजमान हैं. अब मंगल के आगमन से सूर्य और मंगल की युति हो रही है, जिससे 'मंगल आदित्य राजयोग' का निर्माण हो रहा है. यह राजयोग साहस, नेतृत्व क्षमता, करियर में सफलता और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग अष्टम भाव में बन रहा है. इसके प्रभाव से आपके जीवन में अचानक सकारात्मक मोड़ आएंगे. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे और पुरानी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी.

4/7
|
आर्थिक मोर्चे पर मिथुन राशि वालों को निवेश या पैतृक संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है. यदि आप रिसर्च, बीमा या टैक्स से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत हैं, तो यह समय आपके लिए सुनहरी सफलता लेकर आएगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी.
ADVERTISEMENT

5/7
|
सिंह राशि के लिए यह राजयोग छठे भाव में बन रहा है. मंगल के प्रभाव से आपके गुप्त शत्रु और विरोधी पस्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी लीडरशिप क्वालिटी निखरकर सामने आएगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपका कद बढ़ेगा.

6/7
|
स्वास्थ्य के लिहाज से सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर वरदान है. पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सफलता के प्रबल योग बन रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
ADVERTISEMENT

7/7
|
तुला राशि के लिए यह राजयोग चतुर्थ भाव में सक्रिय होगा. इससे पारिवारिक जीवन में शांति और खुशहाली आएगी. यदि आप नया घर, जमीन या वाहन खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह समय खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT









