रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त जान लीजिए, इस वक्त बन रहा सौभाग्य और सिद्धि योग

निष्ठा ब्रत

• 06:04 PM • 08 Aug 2025

रक्षाबंधन 2025 का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. यह भाई-बहन के प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

follow google news
1

1/6

|

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के वादे का पर्व है जो हर साल श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है. रक्षाबंधन का पावन पर्व इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा, जो श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ रहा है.
 

2

2/6

|

यह तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी, लेकिन उदयकाल के आधार पर पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. 
 

3

3/6

|

बता दें कि राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा जो कि कुल 7 घंटे 37 मिनट का है.
 

4

4/6

|

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त (4:22 AM - 5:02 AM), अभिजीत मुहूर्त (12:17 PM - 12:53 PM), सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग (5:47 AM - 2:23 PM) का संयोग रहेगा. 
 

5

5/6

|

पूजा के लिए थाली में राखी, रोली, चावल, दीपक, अगरबत्ती, मिठाई और एक जल भरा कलश रखा जाता है. सबसे पहले भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है फिर भाई के माथे पर तिलक, राखी बांधने, मिठाई खिलाने और दुआ मांगने की परंपरा निभाई जाती है.
 

6

6/6

|

यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम, सम्मान और सुरक्षा के बंधन को मजबूती देता है और पारिवारिक रिश्तों में अपनापन लाता है. भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी खुशियों और जरूरतों का ख्याल रखने का वचन देता है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp