बांदा में दारोगा ने महिला से की गंदी बात, दोनों का ये ऑडियो हो गया वायरल
यूपी तक
03 Jul 2025 (अपडेटेड: 03 Jul 2025, 10:00 PM)
बांदा में महिला से जांच कर रहे दरोगा ने की अश्लील बात, ऑडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को दी शिकायत. दरोगा लाइनहाजिर, मामले की जांच शुरू। महिला ने पति और ससुराल पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT


1/10
|
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची एक महिला को जांच अधिकारी से ही अपमान और अश्लीलता का सामना करना पड़ा.


2/10
|
महिला की शिकायत पर तैनात दरोगा ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि एफआईआर से नाम काटने की धमकी भी दी.
ADVERTISEMENT


3/10
|
यह मामला यूपी के बांदा जिले का है जहां एक महिला की एफआईआर की जांच कर रहे दरोगा ने उससे अभद्र और अश्लील बातें कीं, जिसे पीड़िता ने रिकॉर्ड कर लिया.


4/10
|
इसके बाद महिला ने बातचीत का पूरा ऑडियो सबूत पुलिस अधीक्षक (SP) को सौंप दिया, जिसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई हुई.
ADVERTISEMENT


5/10
|
बता दें कि आरोपी दरोगा पवन पांडेय को लाइनहाजिर कर दिया गया है और DSP को मामले की जांच सौंप दी गई है.


6/10
|
महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है.
ADVERTISEMENT


7/10
|
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल ले जाते वक्त दरोगा ने उसके प्रति अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा कि सोते वक्त उसका चेहरा मासूम लग रहा था और उसे छूने का मन कर रहा था.


8/10
|
जब महिला ने दरोगा की बातों को अनदेखा किया, तो उसने एफआईआर से नाम हटाने की धमकी भी दी.


9/10
|
बांदा के DSP सौरभ सिंह ने बताया कि दरोगा को हटा दिया गया है और जांच पारदर्शी तरीके से की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी.


10/10
|
महिला का कहना है कि उसे दोनों ओर से अन्याय झेलना पड़ा, पहले ससुराल में और फिर पुलिस से. अब वह सिर्फ न्याय चाहती है.
ADVERTISEMENT
