तू भूल जा तुझ जैसा नामर्द मुझे नहीं चाहिए...पत्नी रिया की ये बात विक्रम नहीं सह पाया और ससुराल जाकर उठा लिया ये कदम

रंजय सिंह

• 04:09 PM • 16 Jan 2026

कानपुर में पत्नी के नामर्द और दोगला वाले वॉट्सऐप मैसेज से आहत होकर विक्रम नाम के युवक ने अपनी ससुराल के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. 8 साल पुराने रिश्ते और ढाई साल की शादी के बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

follow google news
1

1/8

|

यूपी में कानपुर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कानपुर के चकेर की रिया और विक्रम का रिश्ता लगभग 8 साल पुराना था. दोनों ने ढाई साल पहले चुपचाप मंदिर में शादी कर ली थी.
 

2

2/8

|

शादी के बाद विक्रम रिया के साथ अपने परिवार से अलग रहने लगा था.  विक्रम के पिता होमगार्ड सिपाही हैं. शुरू में उन्होंने लव मैरिज से नाराजगी जताई, लेकिन बाद में बेटे की खुशी के लिए मान गए. बता दें कि पिता ने विक्रम को घर चलाने के लिए ऑटो लेकर दिया था. विक्रम ऑटो चलाकर घर का खर्च चलाता था.
 

3

3/8

|

शादी के कुछ समय बाद रिया और विक्रम के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू हो गए. 4 महीने पहले हुए विवाद के बाद रिया मायके चली गई और वापस नहीं लौटी. 
 

4

4/8

|

विक्रम के पिता जय कुमार का आरोप है कि रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया और विक्रम को अपनी बहन की शादी में भी शामिल नहीं होने दिया. 15 दिन पहले रिया घर आई और जेवर व एक लाख रुपये लेकर फिर मायके चली गई.
 

5

5/8

|

इस बीच विक्रम इस स्थिति से इतना परेशान था कि उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही कि उसके चचेरे भाई ने उसे बचा लिया. 
 

6

6/8

|

गुरुवार को विक्रम ने रिया को वॉट्सऐप मैसेज भेजा जिसका रिप्लाई देखते ही विक्रम एकदम टूट गया. रिया ने जवाब में लिखा कि "तू भूल जा तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज मुझे चाहिए नहीं… नफरत हो गई तुझसे, तेरे नाम से, तेरी गालियों से, तेरी मार से, तेरी दोगली हरकतों से…". 
 

7

7/8

|

पत्नी का यह नामर्द और दोगला वाला तंज विक्रम बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसने जवाब में कहा कि वह अब उसे परेशान नहीं करेगा और फिर सीधे अपनी ससुराल पहुंच गया और विक्रम ने अपनी ससुराल के बाहर जहर खा लिया. 
 

8

8/8

|

अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी मौत हो गई. विक्रम की मौत के बाद गुस्साए परिजन उसका शव लेकर रिया के घर पहुंचे. दरवाजे पर बॉडी रखकर खूब हंगामा हुआ. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर रिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और मोबाइल चैट्स को सबूत मानकर जांच शुरू की है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp