Varanasi Tak: 400 जर्जर भवन दे रहें हैं बड़े हादसे को दावत, जानें नगर निगम ने क्या कहा?
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते एक जर्जर मकान की चारदीवारी गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई.…
ADVERTISEMENT
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते एक जर्जर मकान की चारदीवारी गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इस घटना से वाराणसी का नगर निगम कुछ सीख लेता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि वाराणसी में भी 400 जर्जर मकानों को सिर्फ चिन्हित करके खानापूर्ति कर दी गई है. मगर आगे की कार्रवाई या ध्वस्तीकरण के अभाव में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. गौरतलब है कि वाराणसी में भी बारिश रूक-रूककर हो रही है.