
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. मामला तू-तड़ाक पर पहुंच गया. मामले को संभालते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिप्टी सीएम के लिए गलत शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डिप्टी सीएम का सम्मान करना चाहिए.
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा- आप लोकभवन में कब बैठेंगे? इसपर केशव प्रसाद ने कहा कि लोकभवन में कमल खिल गया है. केशव प्रसाद ने कहा कि आप सत्ता में नहीं है और आगे आने की संभावना भी नहीं है. आप कहते हैं कि सड़क बनवाया, एक्सप्रेस-वे बनवाया. सैफई की जमीन बेच कर बनवाई?
इसपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि तुम क्या अपने पिता की जमीन बेचकर बनवा रहे हो? इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हो गया. इसपर मुख्यमंत्री ने खड़ा होकर कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए. आप और हम सब विकास जनता के लिए करते हैं. उप मुख्यमंत्री सही बोल रहे थे. सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. सभी सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक घंटा से ज्यादा आपको शांतिपूर्ण तरीके से सुना. (खबर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखा जा सकता है)