उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यूपी तक आपके पास यूपी की हर विधानसभा के विधायक का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहा है. इस रिपोर्ट कार्ड में आप देखेंगे कि अपने कार्यकाल में नेताजी ने क्या काम किया. इस कड़ी में आपके सामने पेश है हरदोई की गोपामउ सीट के विधायक श्याम प्रकाश का रिपोर्ट कार्ड.
श्याम प्रकाश ने 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) के राजेश्वरी देवी को हराया था.
ऊपर के वीडियो में आप विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड देख सकते हैं.
सदियों का साक्षी है महोबा का सूर्य मंदिर, कोणार्क के Sun Temple से भी पुराना, जानें इतिहास
By यूपी तक
बोल्ड सीन से मचाया था तहलका, कहते हैं कि दाऊद भी था फैन! मंदाकिनी का मेरठ से कैसा कनेक्शन
By यूपी तक