अखिलेश और ब्रजेश पाठक में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’, मगर डिप्टी CM के दावों की हकीकत कुछ और निकली
UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर सच्चाई दिखाकर सवाल करने का क्रेज इतना है कि अब विपक्षी दल बकायदा सरकार पर सवाल ‘विथ प्रुफ’…
ADVERTISEMENT
UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर सच्चाई दिखाकर सवाल करने का क्रेज इतना है कि अब विपक्षी दल बकायदा सरकार पर सवाल ‘विथ प्रुफ’ के साथ कर देते हैं. फिर शुरू होता है सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर. अब ताजा उदहारण के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट और फिर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जवाब देख लीजिए.