अखिलेश और ब्रजेश पाठक में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’, मगर डिप्टी CM के दावों की हकीकत कुछ और निकली

ADVERTISEMENT

UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर सच्चाई दिखाकर सवाल करने का क्रेज इतना है कि अब विपक्षी दल बकायदा सरकार पर सवाल ‘विथ प्रुफ’…

social share
google news

UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर सच्चाई दिखाकर सवाल करने का क्रेज इतना है कि अब विपक्षी दल बकायदा सरकार पर सवाल ‘विथ प्रुफ’ के साथ कर देते हैं. फिर शुरू होता है सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर. अब ताजा उदहारण के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट और फिर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जवाब देख लीजिए.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे के सीएचसी में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए. उन्होंने परिसर में जलभराव, कंडम खड़ी एंबुलेंस और बंद लिफ्ट की समस्या से जुड़ी तीन फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कीं और लिखा- ‘रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र.’

इसी सिलसिले में जब डिप्टी सीएम और स्वस्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के पास कैमरा पहुंचा तो पता चला कि वो हरदोई में सरकार के विकास कार्यों का निरीक्षण और लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया हों ये सब देखने आए थे. अखिलेश यादव के ट्वीट के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश का जवाब ट्वीट के जरिए दे दिया गया है. जब ऐसी कमरे में बैठेंगे तो पुराना फोटो ही डालेंगे.’ उन्होंने समाजवादी पार्टी को डूबता जहाज बताया और कहा की जनता ने पार्टी को बुरी तरह से नकार दिया है.

इसके बाद हम ब्रजेश पाठक के ट्विटर हैंडल पर गए, जहां एक वीडियो के साथ अखिलेश के सवालों का जवाब लिखा था. ब्रजेश पाठक ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- ‘अखिलेश जी एसी कमरों में बैठ फोटो ट्वीट करने की बजाए ग्राउंड जीरो पर पहुंच प्रदेश की प्रगति की तस्वीर अपलोड करते तो बेहतर होता, जिस अस्पताल को आप जर्जर बता रहें, वह आपके शासनकाल में था, हमारी सरकार में वहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है.’

(ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखिए यूपी तक की पड़ताल में डिप्टी सीएम के दावे कहां तक सही निकले?)

अखिलेश के लिए नीतीश ने कर दी ये ‘भविष्यवाणी’, दिल्ली में मुलाकात के बाद मुस्कुरा कर ये कहा

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT