वीडियो

यूपी में आज क्या है वायरल: वीडियो में सुनाई दिए BJP विधायक के बिगड़े बोल

आज से करीब दो साल पहले यूपी के सीतापुर जिले की महोली तहसील में कंबल वितरण के दौरान जूताकांड काफी सुर्खियों में था. अब एक बार फिर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी का जूतों से मारने वाला बयान सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है. इस बार विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एसडीएम महोली को जूतों से मारने की बात कहते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक साहब आम जनों के बीच फोन पर बात कर रहे हैं और एसडीएम पर एफआईआर कराने की बात भी कह रहे हैं. विधायक एसडीएम के लिए कई आपत्तिजनक बातें कहते दिखते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक का ये वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है. जानकारी मिली है कि प्रशासन की ओर से किसी व्यक्ति का घर गिराने के बाद विधायक मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद इस घटना का ये वीडियो वायरल हो गया. वहीं, एक चैनल से बात करते हुए SDM महोली पंकज राठौर ने बताया कि मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी अभी मिली है. हालांकि, सीतापुर की जनता ने इस वीडियो पर खूब ठहाके लगाए.

ट्विटर पर दिनभर ट्रेंड करता रहा “Uttar Pradesh”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिनभर “Uttar Pradesh” ट्रेंड करता रहा. यूपी चुनाव 2022 को लेकर इस ट्रेंड पर कई सारे वीडियो अपलोड किए जा रहे थे. इसी क्रम में सबसे ऊपर था AIMIM. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी में यूपी दौरे पर हैं. अयोध्या के बाद उन्होने आज 8 सितंबर को सुल्तानपुर का दौरा किया. इस दौरान उनके काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब स्पेस घेरता नजर आया.

अतीक और उनकी पत्नी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का हाथ क्या थामा, सियासी गलियारों में खलबली मच गई. प्रयागराज में भी सियासी सरगर्मी बढ़ गई. कोई इसे अपना सियासी वजूद बचाए रखने की कोशिश बता रहा है तो कोई बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश. इस दौरान AIMIM ने पूर्व ‘बाहुबली’ सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा,” उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूरे परिवार व सभी समर्थकों का मजलिस में खुशआमदीद है”

यूपी बीजेपी ने खोला बाकी पार्टियों का यूपी चुनाव प्रत्याशी ‘साक्षात्कार का राज’

यूपी विधानसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे पर हमलावर हैं. हाल ही में यूपी बीजेपी ने एक पोस्ट अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर करते हुए लिखा, “आइये… आप ही का इंतजार था”.

इस पोस्टर में दिखाया है, यूपी चुनाव के लिए बीजेपी को छोड़ सभी प्रमुख पार्टियां प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले रही हैं, जिसमें सभी प्रत्याशी माफिया हैं. कोई खनन माफिया है तो कोई लोकल गुंडा. इन सभी में सपा के ऑफिस में भीड़ के चलते मामला वेटिंग में है और कांग्रेस अभी भी तलाश में दिखाई पड़ रही है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा देखी गई. जिसमें लोग अपनी-अपनी बातें रखते दिखे.

‘आज क्या है वायरल’ के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.

तस्वीरों में देखिए यूपी की टीम बीजेपी को, 2022 में इनके कंधों पर पार्टी को जिताने का भार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 3 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं