2024 का शोर, 80 पर जोर: जातीय समीकरण में उलझी है आजमगढ़ की सियासत, जानें कैसा है समीकरण
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा में से एक लालगंज सुरक्षित लोकसभा के रूप में 1962 में अस्तित्व में आई. यहां पर पहली बार पीएसपीके विश्राम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा में से एक लालगंज सुरक्षित लोकसभा के रूप में 1962 में अस्तित्व में आई. यहां पर पहली बार पीएसपीके विश्राम प्रसाद सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1967, 1971, 1977 के चुनाव में कांग्रेस से रामधन राम ने लगातार जीत हासिल की थी. इस सीट पर पहली बार हैट्रिक लगाने वाले सांसद भी बने थे. 1980 के चुनाव में समाजवादी जनता पार्टी के छांगुर राम ने रामधन को पराजित कर सांसद बने थे. 1984 में रामधन ने कांग्रेश व 1989 में रामधन ने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की 1991 में जनता दल के रामधन ने जीत हासिल की. रामधन इस सीट से सर्वाधिक 5 बार सांसद चुने गए.