Video: गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई.…

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई.

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गाजीपुर जिले में अंसारी की अवैध रूप से एकत्र की गई 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है.

अफजाल अंसारी की ये संपत्तियां कुर्क की गई हैं-

1. दिनांक 02-02-2011 को मौजा माँचा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में अराजी नं0-159 रकबा 2.506 व अराजी नं0- 142 रकबा 0.564 में से 1/3 अर्थात 1.04133 हेक्टेयर भूमि जिसकी किमत 42 लाख 68 हजार सौ रुपये मात्र.

2. दिनांक 11.01.2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी द्वारा अपने नाम से पनेठा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद में अराजी नं0- 278 रकबा 0.336 हेक्टेयर अराजी नं0-282 रकबा 0.298 हेक्टेयर अराजी नं0- 283 रकबा 0.263 हेक्टेयर अराजी नं0-250 रकबा 0.865 हेक्टेयर में से कुल 1.762 हेक्टेयर भूमि तथा 284,285,289,292,293,295 में से कुल 2.561 हेक्टेयर क्रय भूमि जिनकी कुल किमत 02 करोड़ 52 लाख 11 हजार 100 रुपये.

3. दिनांक 11.01.2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी उपरोक्त द्वारा मौजा नरसिंहपुर तरयी परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के अराजी नं0- 12,14 व 15,16 में से कुल रकबा 0.642 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी किमत 45 लाख 72 हजार 02 सौ रुपये मात्र.

4. दिनांक 09.09.2015 को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा मौजा खरडीहा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अराजी नं0-91 रकबा 2.603 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी किमत 01 करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपये मात्र जिसका दान अभिलेख तैयार कराकर अपनी पुत्रियो को दान कर देना.

माफिया मुख्तार के बड़े भाई और BSP सांसद अफजाल अंसारी से ED ने 8 घंटे तक की पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − four =