UP में आज क्या है वायरल: निरहुआ के अखिलेश पर तंज से लेकर कांग्रेस की वायरल चिट्ठी तक

“अब्बा जान” और “चाचा जान” पर राजनीति के बीच 14 सितंबर को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर मनमाने तरीके से काम…

“अब्बा जान” और “चाचा जान” पर राजनीति के बीच 14 सितंबर को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार को अपना चुनाव चिह्न बुलडोजर रख लेना चाहिए. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उनके पास एक बुलडोजर है. इसमें एक स्टीयरिंग होता है, अभी यह इधर चल रहा है और एक बार स्टीयरिंग की दिशा बदल जाने के बाद यह दूसरी दिशा में जाएगा.”

एसपी प्रमुख के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूपी बीजेपी भी काफी एक्टिव हो गई है. अब बीजेपी नेताओं की ओर से पलटवार किया जा रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अखिलेश के आरोपों का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब सांप के बाबा के बुलडोजर”.

यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने भी अखिलेश पर निशाना साधा.

“समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकल की जगह LMG होना चाहिए, जो बिलकुल उपयुक्त है. अखिलेश जी यही LMG मुख्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगाई थी, जो जनवरी 2004 में STF ने पकड़ी थी. आप के पिताश्री ने POTA से मुख्तार को बचा लिया था.”

बृजलाल

11 हजार रुपए लाओ, यूपी कांग्रेस का टिकट पाओ

एएनआई यूपी ने आज सुबह ट्वीट कर ये जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला लिया है कि टिकट के लिए आवेदन करने वालों को 11 हजार रुपए भी देने होंगे. पार्टी ने पहली बार इस तरह की व्‍यवस्‍था लागू की है. आदेश में इस राशि को ‘सहयोग राशि’ कहा गया है.

यूपी कांग्रेस की इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की. कुछ तो ये भी कहते दिखे, “मुझे तो लगा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में टिकट देने के साथ-साथ 11,000/ रुपए प्रहोत्साहन राशि के तौर पर देती होगी. इनका टिकट लेने वाले लोग भी होते हैं?”

हालांकि, आज दिनभर इस टॉपिक पर लोगों को सवाल-जवाब करते देखा गया. कुछ यूपी कांग्रेस के इस फैसले से सहमत थे, तो कुछ मजाक उड़ाते दिखे.

एएनआई यूपी को दिए अपने इंटरव्यू में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “यह योगदान राशि किसी भी संस्था या संगठन को कार्य करने के लिए आवश्यक है. कांग्रेस पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.”

एसपी के एक नेता का वीडियो हुआ वायरल

आगरा से समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महानगर अध्यक्ष गालियां देते हुए राजनीति में आने वालों को बेईमान बता रहे हैं. इस वीडियो को शेयर और टैग करते हुए लोगों ने अखिलेश यादव को भी घेरा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो के सामने आने के बाद नेता वाजिद निसार ये कहते नजर आए कि यह बीजेपी आईटी सेल की साजिश है. पूरा वीडियो न पेश कर आठ सेकेंड का वीडियो वायरल किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एसपी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान पहले महानगर अध्यक्ष ने सभी का माला पहनाकर सम्मान किया और इसी बीच उनकी बातचीत का वीडियो बनाया गया.

इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =