“अब्बा जान” और “चाचा जान” पर राजनीति के बीच 14 सितंबर को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार को अपना चुनाव चिह्न बुलडोजर रख लेना चाहिए. इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उनके पास एक बुलडोजर है. इसमें एक स्टीयरिंग होता है, अभी यह इधर चल रहा है और एक बार स्टीयरिंग की दिशा बदल जाने के बाद यह दूसरी दिशा में जाएगा.”
एसपी प्रमुख के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूपी बीजेपी भी काफी एक्टिव हो गई है. अब बीजेपी नेताओं की ओर से पलटवार किया जा रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अखिलेश के आरोपों का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब सांप के बाबा के बुलडोजर”.
घुस जालें बिलिया में साँप बिच्छू गोजर
चलेला जब चाँप के बाबा के बुलडोज़र@myogiadityanath @yadavakhilesh @ABPNews @aajtak @ZeeNews @ndtvindia @indiatvnews @Republic_Bharat @news24tvchannel https://t.co/vTsNjLAg5H— Nirahua Hindustani (@nirahua1) September 15, 2021
यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने भी अखिलेश पर निशाना साधा.
“समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकल की जगह LMG होना चाहिए, जो बिलकुल उपयुक्त है. अखिलेश जी यही LMG मुख्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगाई थी, जो जनवरी 2004 में STF ने पकड़ी थी. आप के पिताश्री ने POTA से मुख्तार को बचा लिया था.”
बृजलाल
समाजवादी पार्टी का चुनावचिन्ह सायकिल की जगह LMG होना चाहिये जो बिलकुल उपयुक्त है @yadavakhilesh जी। यही LMG मुख़्तार अंसारी ने कृष्णानन्द राय की हत्या के लिए मंगायी थी, जो जनवरी 2004 में STF ने पकड़ी थी। आप के पिताश्री ने POTA से मुख़्तार को बचा लिया था। pic.twitter.com/DNrWELSenp
— Brij Lal (@BrijLal_IPS) September 15, 2021
11 हजार रुपए लाओ, यूपी कांग्रेस का टिकट पाओ
एएनआई यूपी ने आज सुबह ट्वीट कर ये जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला लिया है कि टिकट के लिए आवेदन करने वालों को 11 हजार रुपए भी देने होंगे. पार्टी ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था लागू की है. आदेश में इस राशि को ‘सहयोग राशि’ कहा गया है.
Uttar Pradesh Congress Committee president Ajay Kumar Lallu has asked party ticket seekers to donate Rs 11000 along with their applications for the Assembly polls, till Sept 25 pic.twitter.com/3o79rtcyl4
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2021
यूपी कांग्रेस की इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की. कुछ तो ये भी कहते दिखे, “मुझे तो लगा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में टिकट देने के साथ-साथ 11,000/ रुपए प्रहोत्साहन राशि के तौर पर देती होगी. इनका टिकट लेने वाले लोग भी होते हैं?”
हालांकि, आज दिनभर इस टॉपिक पर लोगों को सवाल-जवाब करते देखा गया. कुछ यूपी कांग्रेस के इस फैसले से सहमत थे, तो कुछ मजाक उड़ाते दिखे.
मुझे तो लगा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में टिकट देने के साथ साथ 11,000/- रूपये प्रहोत्साहन राशि के तौर पर देती होगी। इनका टिकट लेने वाले लोग भी होते है??। ??
— Gourav Sharma (@UnbrokenBond_) September 15, 2021
एएनआई यूपी को दिए अपने इंटरव्यू में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “यह योगदान राशि किसी भी संस्था या संगठन को कार्य करने के लिए आवश्यक है. कांग्रेस पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.”
It is contribution amount which is needed to support any institution or organisation to function. Congress is doing work transparently. We have issued a circular for the same:Uttar Pradesh Congress Committee president Ajay Kumar Lallu on party ticket seekers to donating Rs 11,000 pic.twitter.com/gnxeIcSHxJ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2021
एसपी के एक नेता का वीडियो हुआ वायरल
आगरा से समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महानगर अध्यक्ष गालियां देते हुए राजनीति में आने वालों को बेईमान बता रहे हैं. इस वीडियो को शेयर और टैग करते हुए लोगों ने अखिलेश यादव को भी घेरा.
#Agra गालीबाज नेता जी के विचार अवश्य सुने,अगर इसके लिये नेता राजनीति में आते है तो समझ लीजिए ये जनता का कितना भला करेंगे,वाजिद निसार,महानगर अध्यक्ष सपा,फिलहाल अनुरोध है कृपया इयरफोन लगा कर सुने,। pic.twitter.com/7utFrX21UZ
— शर्मा जी कहिन (@ssharmaspeaks) September 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो के सामने आने के बाद नेता वाजिद निसार ये कहते नजर आए कि यह बीजेपी आईटी सेल की साजिश है. पूरा वीडियो न पेश कर आठ सेकेंड का वीडियो वायरल किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एसपी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान पहले महानगर अध्यक्ष ने सभी का माला पहनाकर सम्मान किया और इसी बीच उनकी बातचीत का वीडियो बनाया गया.
इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.