अखिलेश का बड़ा आरोप- ‘मेरे हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोका गया, ये हारी हुई BJP की साजिश’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर अपने हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखने का आरोप लगाया है.
अखिलेश ट्वीट ने कर कहा, “मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. जनता सब समझ रही है…”
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
मुज़फ्फरनगर में रालोद-सपा गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता शुक्रवार को होनी है. इस प्रेस वार्ता को जयंत चौधरी और अखिलेश संयुक्त रूप से संबोधित करने वाले हैं. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 बजे और दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 3.30 बजे मेरठ में प्रस्तावित थी. ऐसे में इससे पहले अखिलेश की तरफ से ये बड़ा आरोप सामने आया है.
आपको बता दें कि इससे पहले अमित शाह पश्चिमी यूपी के दौरे पर जा चुके हैं. शाह और BJP ने इशारों इशारों में जयंत चौधरी को साथ आने का न्योता दिया था. हालांकि जयंत इस न्योते को सार्वजनिक तौर पर ठुकरा चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: मथुरा में अमित शाह बोले- ‘शासन अगर अखिलेश के पास होगा तो गुंडों का राज होगा’
ADVERTISEMENT