यूपी चुनाव: दूसरे फेज की वोटिंग के लिए क्या हैं तैयारियां? जानिए हर बड़ी बात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज का मतदान सोमवार, 14 फरवरी को होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज का मतदान सोमवार, 14 फरवरी को होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दूसरे चरण में कुल 23, 404 मतदेय स्थल और 12,544 मतदान केंद्र हैं. मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए चुनाव आयोग की ओर से 51 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2,806 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. बूथ सुरक्षा पर 733 कंपनी, ईवीएम सुरक्षा पर 3 कंपनी, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए 50 कंपनी तैनात की गई हैं.
दूसरे चरण की सुरक्षा में 6860 इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर, 54670 सिपाही, 43397 होमगार्ड, 930 पीआरडी जवान, 18 कंपनी पीएसी और 7746 ग्राम चौकीदार चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.
ये 8 विधानसभा सीटें संवेदनशील हैं- नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारान और गंगोह. दूसरे चरण में कुल 436 मोहल्ले संवेदनशील हैं. 4917 पोलिंग सेंटर को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. दूसरे चरण में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 69 महिला प्रत्याशी हैं.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (एसपी) को और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव एसपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था.
यूपी चुनाव: BSP ने जारी की सातवें फेज की कैंडिडेट लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT