SP Vs BJP: जानिए कृषि-रोजगार-शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर मेनिफेस्टो में क्या हैं बड़े वादे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपने-अपने मेनिफेस्टो जारी किए. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022’ नाम दिया है, जबकि एसपी के मेनिफेस्टो को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है.

दोनों पार्टियों ने अलग-अलग मुद्दों और सेक्टर को लेकर बड़ी संख्या में वादे किए हैं. यहां हम आपको कुछ प्रमुख मुद्दों और सेक्टर पर दोनों पार्टियों के कुछ प्रमुख वादों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. कृषि

बीजेपी ने कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दे पर ये वादे किए हैं:

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • अगले 5 वर्षों में हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे.

  • हम 5000 करोड़ रुपये की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे

  • ADVERTISEMENT

  • हम 25000 रुपये की लागत के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्टर मिशन बनाकर प्रदेश भर में छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे.

  • हम 5000 करोड़ रुपये की लागत के साथ गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण करेंगे.

  • ADVERTISEMENT

  • हम अगले 5 सालों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं और धान की खरीद को और मजबूत करेंगे.

  • हम 1000 रुपये करोड़ रुपये का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसानों को आलू, टमाटर और प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करेंगे.

  • हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान प्राप्त हो और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा.

  • एसपी ने ये वादे किए हैं:

    • सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान कराया जाएगा.

    • सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा.

    • ऋण मुक्त कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.

    • सभी लघु और सीमांत किसानों को, जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है, 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी.

    • सभी किसानों को सिंचाईं के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.

    • किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा.

    2. महिला सशक्तिकरण

    बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण के लिए ये वादे किए हैं:

    • हम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये तक करेंगे.

    • हम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परवार की बेटियों के विवाह हेतु 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.

    • हम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे.

    • हम 60 वर्ष से अधिक उम्र की महलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे.

    • हम विधवा एवं निराश्रित महलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह करेंगे.

    • हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे.

    महिला सशक्तिकरण के लिए एसपी ने ये वादे किए हैं:

    • महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में प्रदान किया जाएगा. इसके अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाएं शामिल होंगी.

    • वुमन पावर लाइन 1090 को दोबारा मजबूत किया जाएगा. 1090 के अंतर्गत ईमेल, वॉट्सऐप के जरिए एफआईआर की व्यवस्था भी की जाएगी. 1090 ऐप में क्राइम ट्रैकिंग, रिजॉल्यूशन और इन्वेस्टिगेशन की व्यवस्था की जाएगी.

    • लड़कियों की शिक्षा को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त किया जाएगा. कन्याविद्याधन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा, इसके अंतर्गत 12वीं पास करने के बाद लड़कियों को 36000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी.

    3. युवा और रोजगार

    बीजेपी ने ये वादे किए हैं:

    • अगले 5 वर्ष में, हम हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे.

    • हम प्रदेश सरकार की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    • हम इच्छुक युवाओं को अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी,

    • एनडीए, सीडीएस, जेईई, एनआईआईटी, टीईटी, क्लैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करेंगे.

    • हम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरित करेंगे.

    एसपी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा.

    इस मुद्दे पर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने मेनिफेस्टो जारी करते वक्त कहा कि आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख अच्छी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि अभी 11 लाख सरकारी पद खाली हैं, उन सभी पदों को भरा जाएगा, पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती होगी.

    4. कानून व्यवस्था

    बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर ये वादे किए हैं:

    • हम गुंडे, अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्रवाई इसी दृढ़ता से आगे भी जारी रखेंगे.

    • हम मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेंगे.

    • हम लव जिहाद करने पर कम से कम 10 वर्षों की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे.

    • हम प्रदेश के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे.

    एसपी ने ये वादे किए हैं:

    • सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था एक साल के भीतर सभी गांवों और कस्बों में की जाएगी.

    • ऑटोमेटिक रिस्पॉन्स के लिए इन्हें डायल 100/112 से लिंक जाएगा. यूपी 100/112 को दोबारा तकनीक से जोड़कर सशक्त किया जाएगा ताकि रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट के भीतर पूरे प्रदेश में हो सके.

    • समाजवादी पार्टी की सरकार सभी थानों और तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी.

    • समाजवादी पार्टी की सरकार महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दलितों के प्रति संगठित, हेट क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगी.

    5. शिक्षा

    बीजेपी ने शिक्षा के मुद्दे पर ये वादे किए हैं:

    • हम ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के अनुकूल फर्नीचर उपलब्ध कराएंगे और उन्हें स्मार्ट विद्यालयों में विकसित करेंगे.

    • प्रदेश के 30000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा.

    • हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर मंडल में कम से कम एक विश्वविद्यालय हो.

    एसपी ने अपने मेनिफेस्टो में शिक्षा के मुद्दे पर ये वादे किए हैं:

    • प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा, हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे और विश्वविद्यालयों की सीटों को दोगुना किया जाएगा.

    • राज्य के भीतर 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा.

    6. स्वास्थ्य

    बीजेपी ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर ये वादे किए हैं:

    • हम प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल

    • कॉलेज की स्थापना के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

    • हम लगभग 30000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 6 धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करेंगे, जिनके अंतर्गत बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य और सर्जिकल उपकरणों और दवाओं जैसी चिकित्सीय सुविधाओं के उत्पादन का विस्तार कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे.

    • हम अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सुविधा से लैस एम्बुलेंस की संख्या को दोगुना करेंगे.

    • हम 2025 तक उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाएंगे.

    एसपी ने ये वादे किए हैं:

    • कैशलेस स्वास्थ्य सर्विस द्वारा सभी गरीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी

    • हेल्थ सेक्टर के मौजूदा बजट की समीक्षा कर इसे वर्तमान से तीन गुना ज्यादा किया जाएगा.

    • यह राज्य के बजट का लगभग 10 फीसदी होगा. इसकी मदद से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर किया जाएगा.

    लखनऊ में शाह बोले- ‘पहले UP में बनते थे कट्टे, अब देश की सुरक्षा के लिए बनेंगी तोप’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT