UP चुनाव: संजय राउत बोले- ‘योगी को लेकर मेरे मन में इज्जत, पर यूपी में अखिलेश आगे चल रहे’
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत न कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेगी. यूपी तक से बातचीत…
ADVERTISEMENT
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत न कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेगी.
यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने लगभग 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हम किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेंगे. किसान रक्षा पार्टी, करणी सेना, अवध केसरी सेना जैसे छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह 2027 की तैयारी है, यह बड़ा राज्य है विधानसभा भी बड़ी है.”
राउत ने दावा किया कि यह चुनाव 2024 के परिवर्तन का बड़ा कदम होगा. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना यूपी में 100 के आसपास सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सीएम योगी को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर मेरे मन में इज्जत है लेकिन बीजेपी को लेकर असंतोष है. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार यूपी से जा रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं हुई तो ही योगी सरकार जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राउन ने कहा, “यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता का समर्थन मिल रहा है. अखिलेश ने जिस तरह का गठबंधन बनाया है, वह आगे चल रहे हैं.”
वहीं राज्यसभा सांसद ने बीएसपी चीफ मायावती को लेकर कहा, “अगर मायावती अखिलेश यादव के साथ आ जाती तो चुनाव का माहौल ही कुछ और होता. मायावती ईडी के डर से बाहर नहीं निकल रही हैं. ईडी से उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.”
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर राउत ने कहा, “ओवैसी के ऊपर जो हमला हुआ है वह राजनीति है, आज तक तो हमला नहीं हुआ.. क्रोनोलॉजी समझ लेनी चाहिए. जिसने भी किया है या करवाया है उसका कोई तो मकसद है, वह ओवैसी को मरना या उनका खून नहीं निकालना चाहते थे, बल्कि किसी एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे.”
उन्होंने कहा, “मुस्लिम समुदाय ओवैसी के साथ नहीं है, जिससे बीजेपी को नुकसान होगा. वह पूरे देश में घूमते हैं तीखे हमले करते हैं कभी कुछ नहीं हुआ.” उन्होंने कहा कि ओवैसी पर हमले के आरोपी कौन हैं, यह देखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, अगर एक ओवैसी मरेगा तो…लाखों पैदा होंगे: AIMIM चीफ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT