UP चुनाव 2022: ओपी राजभर का दावा- ’20 जनवरी तक योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा.

राजभर ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा,

“साल 2017 में सरकार में शामिल होने के कुछ ही समय बाद मैंने दलितों, पिछड़ों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के प्रति बीजेपी की असंवेदनशीलता भांप ली थी, लेकिन इन लोगों ने इतने दिन तक इंतजार किया और अब कोई उम्मीद बाकी नहीं रहने पर वे भी इस्तीफा दे रहे हैं.”

ओम प्रकाश राजभर, अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने जा रहे राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा, ‘बीजेपी मंत्रिमडल के एक-दो विकेट रोजाना गिरेंगे और 20 जनवरी तक यह संख्या डेढ़ दर्जन तक पहुंच जाएगी.’

राजभर की पार्टी ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और उसे चार सीट पर जीत मिली थी. राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक बने थे और उन्हें प्रदेश की बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने साल 2019 में बीजेपी से नाता तोड़ लिया था.

ADVERTISEMENT

प्रदेश के डेढ़ दर्जन मंत्रियों के इस्तीफा देने संबंधी अपने दावे के आधार के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा, “जब यह होगा तब सभी को मालूम हो जाएगा. मैं अभी किसी का नाम क्यों लूं.”

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके एक दिन बाद, बुधवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी त्यागपत्र दे दिया. पार्टी के कई विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं.

ओम प्रकाश राजभर के बाद मौर्य और चौहान के अलग होने को बीजेपी के लिए करारा झटका माना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: ओपी राजभर बोले- ‘बीजेपी गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानती, अखिलेश जानते हैं’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT