लखनऊ में सजने संवरने लगा RLD का दफ्तर, लोहिया पार्क, क्या हैं इसके चुनावी मायने?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में शनिवार को सातवें और अंतिम फेज के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. 7 मार्च को वोटिंग होनी है, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रंग-रोगन की अलग-अलग कवायदें खूब सियासी सुर्खियां बंटोर रही हैं.

पहले अयोध्या डीएम आवास के साइनबोर्ड के भगवा से हरा-लाल होकर फिर भगवा होने की कवायद चर्चा का विषय बनी, तो अब लखनऊ में समाजवादी सरकार में बने लोहिया पार्क के मेंटनेंस और राष्ट्रीय लोक दल को सजाने संवारने की कोशिश ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.

आपको बता दें कि लखनऊ में मुलायम सिंह यादव द्वारा बनवाए गए लोहिया पार्क में मेंटनेंस का काम होते देखा गया है. इसी तरह समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल आरएलडी के लखनऊ दफ्तर में रंग-रोगन और मरम्मत का काम चल रहा है. अब समाजवादी पार्टी समर्थक इसे अपने अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन की जीत की आशाओं से जोड़कर खुश हो रहे हैं.

लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में लाइट बदलने के अलावा साफ-सफाई का काम चालू है. यूपी तक ने पाया कि पार्क में नई लाइट लगाई जा रही है और खंभों को पेंट किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस मेंटनेंस वर्क को देखने पहुंच रहे हैं और चटखारे लेकर नई सियासी संभावनाओं के संकेत पर बात कर रहे हैं.

आरएलडी भी अपने दफ्तर को संवारने में जुटी

राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने कार्यालय में रंग रोगन शुरू कर दिया है. नई कुर्सियां लाई गई हैं. खिड़कियों को दुरस्त किया गया है. पूरे कार्यालय को सजाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूछे जाने पर आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इमरान मसूद कह रहे हैं कि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी जी की गठबंधन की सरकार आने जा रही. उनका दावा है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि अपने विधायकों का स्वागत करने के लिए कार्यालय को मेंटेन करा रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार सरकार को हटाने के लिए जनता ने पूरा मूड बना लिया है और हम लोगों को एहसास हो गया है इसी वजह से हम अपना कार्यालय में स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

भगवा से हरा-लाल और फिर भगवा, अयोध्या DM आवास के बोर्ड की अजब कहानी में नया ट्विस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT