यूपी चुनाव: कई छोटे-छोटे दल BSP में शामिल, मायावती को एक बार फिर सीएम बनाने का लिया संकल्प

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) खुद को मजूबत करने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में मंगलवार, 18 जनवरी को कई छोटे-छोटे राजनीतिक दल बीएसपी में शामिल हुए. इस दौरान बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे.

ये दल बीएसपी में हुए शामिल-

  • इंडिया जनशक्ति पार्टी – अवधेश पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष )

  • पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी – ओम प्रकाश बागी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • विश्व शांति पार्टी – अम्बिका प्रसाद सोनकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • संयुक्त जनादेश पार्टी – बबलू श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • ADVERTISEMENT

  • आदर्श संग्राम पार्टी – गौतम भारती (संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • अखंड विकास भारत पार्टी – रितेश श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • ADVERTISEMENT

  • सर्वजन आवाज पार्टी – कर्नल राजेन्द यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • आधी आबादी पार्टी -डॉ. अरुणा सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • जागरूक जनता पार्टी – मिथलेश चौबे (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • सर्वजन सेवा पार्टी – कमाल पाशा (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

  • सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इन पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने कहा, “प्रदेश की जनता पूरी तरह से बीजेपी और एसपी से प्रताड़ित हो चुकी है. एक पार्टी है जो गुंडों का समर्थन करती है और दूसरी पार्टी गुंडों को संरक्षण देती है. विकास इन दोनों पार्टियों के शब्दकोष में है ही नहीं. अगर इस प्रदेश का विकास सही मायने में किसी पार्टी ने किया है तो वो बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बीएसपी ने किया है.”

    इस दौरान बीएसपी महासचिव ने कहा, “बीएसपी और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी की नीतियों से प्रेरित होकर इन पार्टियों ने बहन जी को उत्तर प्रदेश का 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए बीएसपी को अपने ह्रदय से पूर्ण रूप से समर्थन दिया है.”

    यूपी इलेक्शन: समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कई छोटे दलों ने दिया बिना शर्त समर्थन

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT