जयंत चौधरी बोले- ‘विधानसभा चुनाव में RLD के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं’, वजह भी बताई
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते…
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी को 26 लाख वोट मिले हैं और इतने वोट में तो कई राज्यों में सरकार बन जाती है.
जयंत ने मेरठ में संवाददाताओं से बातचीत में इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया कि हालिया विधानसभा चुनाव में आरएलडी को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली है.
उन्होंने कहा, ”आरएलडी को 26 लाख वोट मिले हैं. ये कम नहीं हैं. इतने वोट में तो कई राज्यों में सरकार बन जाती है. सभी वर्गों और संप्रदायों के लोगों ने विशेषकर युवाओं और किसानों ने पार्टी को जमकर वोट दिया. कई सीटों पर हम बहुत ही कम अंतर से चुनाव हारे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि जयंत ने कहा, ”फिर भी, जहां कमी रह गई है उसकी हम सभी बैठकर समीक्षा करेंगे और गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे.”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में संपन्न चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ने 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से आठ को जीत हासिल हुई. आरएलडी ने यह चुनाव समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन करके लड़ा था.
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव के लिए एसपी-आरएलडी गठबंधन कार्यकर्ताओं की एक बैठक में पहुंचे जयंत बीजेपी पर काफी आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव की गरिमा को तार-तार कर दिया, नामांकन के दौरान किस तरह पुलिस मौजूदगी में गठबंधन प्रत्याशियों को सरेआम पीटा गया और उनके कपड़े फाड़े गए, सबने देखा है.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव में RLD के खराब प्रदर्शन के बाद जयंत ने लिया एक्शन, समीक्षा के लिए समिति भी गठित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT