‘तमंचावादी’ के तमगे से CM योगी ने साधा निशाना, कहा- 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा है.
29 जनवरी को उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर एसपी को निशाने पर लिया. एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “चोला ‘समाजवादी’ + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’ = ‘तमंचावादी’.”
चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
इन दिनों अपने भाषणों में मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करने के साथ ही सीएम योगी ने इस बार ट्वीट कर कहा, “मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या ‘जनता-जनार्दन’ से वोट मांगने के हकदार हैं?”
एक दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है. 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “भाइयों-बहनों, पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.”
भाइयों-बहनों,
पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी।
ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2022
एक और ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा. चिंता मत करिए!.”
60 से ज्यादा हिंदू मारे गए थे मुजफ्फरनगर दंगों में, एसपी की टोपी खून से रंगी हुई है: योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT