यूपी चुनाव: आगरा में BSP की सभा में अधिक भीड़ होने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ हुई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ हुई थी जिससे पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में बीएसपी जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को नामजद किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि विगत दो फरवरी को कोठी मीना बाजार में बीएसपी प्रमुख की सभा हुई थी और इसके लिए बीएसपी जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने अनुमति मांगी थी.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने शाहगंज थाने में कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
शाहगंज थाने के चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज मामले में वादी हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद विधिक कार्यवाही होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जनता के बीच उतर बोलीं मायावती- ‘फर्जी सर्वे वालों को बता दें, 2007 जैसे रहेंगे परिणाम’
ADVERTISEMENT