जानिए 7 चरणों वाले यूपी विधानसभा चुनाव के सात अंक पर राजनीतिक दलों के अलग-अलग दावे

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के करीब एक हफ्ते होने के साथ ही राज्य के राजनीतिक दलों को लगता है कि राज्य का सात चरण का चुनाव उनके लिए भाग्यशाली साबित होगा. इससे उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों पर व्यापक जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पक्ष में अलग-अलग तर्कों के साथ दावे किए हैं.

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सात चरणों के चुनाव में जीत की उम्मीद है जबकि समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस का मानना है कि सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत उन पर मेहरबान होगी.

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने संख्या सात के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे शुभ माना जाता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सप्त ऋषि तारामंडल, सात रंग इंद्रधनुष, सात सरगम गीत, शुभ होता है. सात अंक वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव, वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव, वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव, सभी चुनाव सात फेस में हुए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतती रही. इस बार भी 7 फेस में चुनाव हैं और बीजेपी 300 पार सीट लाएगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उल्लेखनीय है कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, चार मार्च और आठ मार्च को मतदान हुआ था. मतों की गिनती 11 मार्च को हुई थी. इसी तरह उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि चूंकि चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं, बीजेपी अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएगी, जैसा कि उसने 2017 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में किया है.

बीजेपी के दावों का खंडन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”राज्य में 2014 से हो रहे चुनावों में बीजेपी ने सिर्फ छल करने की राजनीति की है लेकिन राज्य के लोगों ने भी बीजेपी को ‘सात समुंदर’ से पार फेंकने का मन बना लिया है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में ‘आसानी से सात समंदर पार कर जाएगी.

ADVERTISEMENT

बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए सिंह ने कहा, ‘बीजेपी नेताओं को सप्ताह के सभी सातों दिन झूठ बोलने की आदत है और इसलिए वे रथ के सात घोड़ों से कोई सकारात्मक ऊर्जा खींचने की स्थिति में नहीं होंगे.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘सप्तऋषि’ इस बार कांग्रेस को आशीर्वाद देने जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘सात चरणों का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार समाजवादी पार्टी के लिए भाग्यशाली साबित होगा. एसपी अपने गठबंधन के सात सहयोगियों के साथ लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगी. चुनाव के अंतिम चरण का मतदान दिलचस्प रूप से सात मार्च को पड़ता है.’’

राम सेवा ट्रस्ट, प्रयागराज के संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय ने नंबर 7 के महत्व पर कहा, “दूल्हा और दुल्हन अपने बंधन को मजबूत करने के लिए विवाह के दौरान अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेते हैं. अब यह देखना बाकी है कि उत्तर प्रदेश में कौन सी पार्टी अंततः चुनावों में राज्य के लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में सक्षम होगी.” वार्ष्णेय ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं और 403 का एकल अंक योग सात है.’

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी ने नोएडा, जेवर, दादरी से मौजूदा विधायकों को बनाया उम्मीदवार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT