UP चुनाव: BJP ने अयोध्या समेत 91 सीटों पर टिकट बांटे, जानें कहां से कौन लड़ रहा चुनाव
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 91 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने योगी सरकार में कई मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें इस बार भी मैदान में उतारा है.
BJP की नई लिस्ट के मुताबिक, मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से टिकट मिला है. कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी विधानसभा से टिकट मिला है. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से टिकट मिला है.
इसी तरह मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण, पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच, मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को बांसी, शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को इटवा से कैंडिडेट बनाया गया है.
नई लिस्ट के अनुसार जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा और मंत्री उपेंद्र तिवारी को फेंफना से टिकट मिला है. समाजवादी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हुए विधायक सुभाष राय को उन्हीं की सीट जलालपुर से टिकट मिला है. इसी तरह अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को पार्टी ने देवरिया से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके साथ ही बीजेपी ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी की इस पूरी लिस्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है-
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट में राजपूत, ब्राह्मण, पिछड़े और दलित कितने? यहां जानिए
ADVERTISEMENT