UP चुनाव: इस बार बाहुबली अतीक का परिवार चुनावी मैदान से दूर, पत्नी ने नहीं किया नामांकन

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूरी तरह दूरी बना ली है. तीन दशक में यह पहली बार है कि जब न तो खुद अतीक अहमद चुनाव में उतरे हैं और न ही उनके परिवार से कोई सदस्य.

बता दें कि अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद हैं और चुनाव से तीन महीने पहले उनका पूरा परिवार आवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गया था. चर्चा थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन या परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक किसी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया.

साल 1989 में अतीक अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़कर प्रयागराज की पश्चिमी सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद वह लगातार इसी सीट से पांच बार विधायक चुने गए. एसपी के टिकट पर फूलपुर से सांसद भी चुने गए थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने इस सीट पर अपने भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को चुनाव लड़वाया और उन्हें विधायक बनाने में कामयाब रहे.

2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अतीक की मुश्किलें बढ़ती गईं. योगी सरकार ने अतीक अहमद की संपत्तियों को अवैध बताकर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने भी अतीक से दूरियां बना ली.

यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने पूरे परिवार के साथ ओवैसी की पार्टी ज्वॉइन की. ऐसे में चर्चा होने लगी थी कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज की पश्चिमी विधानसभा सीट से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक उन्होंने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बाहुबली अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता AIMIM में शामिल, ओवैसी ने किया ऐलान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT