UP चुनाव: राकेश टिकैत बोले- ‘काउंटिंग में हो सकती है गड़बड़ी’, जनता से की ये अपील

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने बागपत में कहा है कि इस चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है, ”इसलिए 9 मार्च को मतगणना स्थल पर जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे और अपने मतों की रक्षा करे.”

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का जनता में विरोध है और चुनाव में उसको नुकसान हो रहा है, ”इस कारण ये लोग बेईमानी करेंगे.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 2 फेज का मतदान बाकी है. अब छठे फेज का मतदान 3 मार्च को और सातवें फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. इस चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छठे चरण के दस जिलों में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

गोरखपुर की जनता पीड़ित, लेकिन समझ नहीं पाती कि किससे अपना दुख कहे: चंद्रशेखर आजाद

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT