उमेश पाल मर्डर: गिराना था आरोपी का घर, बुल्डोजर ऐसा चला कि पड़ोसियों के मकान भी हो गए डैमेज

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब यूपी सरकार और यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों पर बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है. कल यानी 1 मार्च को भी अतीक के करीबी के घर बुल्डोजर चला. ये बुल्डोजर कार्रवाई चकिया इलाके में की गई. इसी के साथ आज यानी 2 मार्च को भी चकिया से सटे साठ फीटा रोड पर अतीक अहमद के करीबी के घर बुल्डोजर कार्रवाई की गई.

ये कार्रवाई गन हाउस के मालिक सफदर अली के घर पर की गई. बुल्डोजर ने घर को जमींदोज कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान पड़ोसियों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

पड़ोसियों के घर भी हुए क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, बुल्डोजर एक्शन के दौरान पड़ोसियों के घरों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि बुल्डोजर ने पड़ोस में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील अनिल शर्मा और लालबाबू तिवारी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए उन्होंने पूछा भी कि पीडीए ने आखिर उनके घरों को नुकसान क्यों पहुंचाया. जिनका नुकसान हुआ है अब वह लोग हर्जाना वसूल करने की बात कर रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने क्या गलती की थी जो प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उनके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मामले में रिपोर्ट भी तलब की है. उम्मीद जताई जा रही है कि जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी भरपाई भी की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT