‘कुटिया से उठ कोठी में आया’, देखिए कैसा है फेमस यूट्यूबर अमित भड़ाना का बन रहा नया मकान
Amit Bhadana News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जन्मे अमित भड़ाना का नाम देश के फेमस यूट्यूबर्स की लिस्ट में शुमार होता है. अपनी…
ADVERTISEMENT
Amit Bhadana News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जन्मे अमित भड़ाना का नाम देश के फेमस यूट्यूबर्स की लिस्ट में शुमार होता है. अपनी वीडियोज के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाले अमित भड़ाना ने कई वेबसीरीज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. इस बीच अमित भड़ाना ने इंस्टाग्राम पर एक खुशखबरी दी है. अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर अमित ने बताया है कि वह अपना एक नया घर बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित का यह घर नोएडा के सेक्टर-48 में बन रहा है. अमित ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, “कुटिया से उठके कोठी में आया, यूं ही नहीं बना अमित भड़ाना मेरा नाम.”
नीचे शेयर किए गए लिंक पर देखें कैसा दिखता है अमित का नया घर
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अमित भड़ाना के यूट्यूब पर 24.4M सब्सक्राइबर्स जबकि इंस्टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा अमित कई अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित के सिर से बचपन में उनके पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद चाचा समेत अन्य परिजनों ने उनकी परवरिश की थी. वहीं, खास बात यह है कि अमित जो वीडियोज बनाते हैं, उनमें अक्सर उनके दोस्त होते हैं. अमित ने एक बार दावा करते हुए कहा था कि उनकी वीडियोज में गाली-गलोच नहीं होती है और इन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते हैं. वहीं, यूट्यूबर का यह डायलॉग ‘टीचर भी कहवे इसे न पढ़ना, नाम है अमित भड़ाना’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT