‘मैं जिंदा हूं’, सोशल मीडिया पर सामने आईं पूनम पांडे, खुद बताया अपनी मौत का सच

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Poonam Pandey
poonam pandey
social share
google news

Poonam Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं. मॉडल ने खुद सामने आकर इस बात की जानकारी दी है. मॉडल के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें वह अपनी बात रख रही हैं. पूनम ने वीडियो में कहा है कि वह जिंदा हैं और सही हैं. उनकी मौत नहीं हुई है. उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है. वह सुरक्षित और सेफ हैं. 


क्या कहा पूनम पांडे ने


पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि, मैं जिंदा हूं. मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है. मैं ठीक हूं. मगर मैं ये उन हजारों महिलाओं से नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग में अपनी जिंदगी गवाई. मैं उन महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं कर पाई. जिन महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हुआ था, उन्हें भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी कि उन्हें ये कैंसर है. 


वीडियो में पूनम कहती नजर आ रही हैं कि सर्वाइकल कैंसर को हराना दूसरे कैंसर की तुलना में आसान है. इसके लिए आपको टेस्ट करवाने होंगे और एचवीपी वैक्सीन लगवानी होगी.  पूनम का कहना है कि उन्होंने ये सब सिर्फ सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


पूनम पांडे ने मांगी माफी


पूनम ने अपनी मौत की गलत खबर जारी करने पर अपने फैंस से माफी भी मांगी है. पूनम ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस से, उनके लिए पोस्ट करने वाले लोगों से माफी मांगी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ये सिर्फ सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ये किया 


बता दें कि बीते 2 फरवरी की सुबह पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई थी. खुद मॉडल के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी मौत की खबर के बारे में जानकारी दी गई थी. उसमें बताया गया था कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. इसके बाद से पूनम की पीआर टीम और परिवार गायब हो गया था. तभी से पूनम की मौत मिस्ट्री बन गई थी. अब पूनम ने खुद आकर कहा है कि वह जिंदा हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT