उत्तर प्रदेश में आज अलविदा की नमाज को लेकर अलर्ट पर क्यों है पुलिस? देखिए क्या व्यवस्था हुई

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज और आगामी ईद त्योहार को शांति से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आज पहला जुम्मा है, ऐसे में किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है कि 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में हत्या के बाद पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया था.

पुलिस ने की ये तैयारी

आपको बता दें कि यूपी के सभी जिलों में 2933 संवेदनशील स्थान एवं हॉटस्पॉट्स चिह्नित करते हुए 849 जोन और 2460 सेक्टर में पुलिस की तैनाती गई है. इसके साथ ही नमाज स्थलों के आसपास और संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

यूपी में आज 29000 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज लगभग 29000 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. मस्जिदों के अलावा 3865 ईदगाहों में भी नमाज अदा की जाएगी. सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मी और बॉडी वार्न कैमरे के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. लोकल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि 249 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 5 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, 7000 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक, 1795 क्विक रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT