12 फरवरी को जेल में होती बड़ी पार्टी, अब्बास के लिए निकहत ने की थी बड़ी तैयारी तभी पकड़ी गई

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो की सीक्रेट मीटिंग को लेकर एक और खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को जेल के अंदर बड़ी पार्टी होने वाली थी, क्योंकि इसी दिन अब्बास अंसारी का जन्मदिन था. निकहत बानो ने बर्थडे मनाने की पूरी तैयारी कर ली थी. कहा जा रहा है कि चित्रकूट जेल के अंदर विधायक अब्बास अंसारी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाने वाला था. अब्बास अंसारी की तरफ से सभी कैदियों को लजीज खाना और अफसरों को गिफ्ट देने की तैयारी थी. वहीं बंदी रक्षकों को पैसा देकर खुश करने की भी तैयारी थी. ऐसी खबर है कि 12 फरवरी को जेल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में अब्बास अंसारी जन्मदिन मनाया जाता.

अब्बास अंसारी के बर्थडे में अधिकारियों के भी शामिल होने की प्लानिंग थी, लेकिन उससे पहले ही डीएम और एसपी ने छापा मार दिया और बर्थडे का जश्न नहीं हो पाया. सूत्रों का दावा है कि निकहत बानो की देखरेख में बर्थडे पार्टी की तैयारी चल रही थी.

यह पहला मौका नहीं था, जब निकहत और अब्बास अंसारी की सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इससे पहले भी कई बार दोनों मिल चुके हैं, लेकिन महंगे गिफ्ट और घूस में मोटी रकम के झगड़े के बाद से जेल कर्मियों के बीच में ही मनमुटाव हो गया, फिर निकहत और अब्बास के मुलाकात की कहानी लखनऊ के बड़े अफसरों के कानों में पहुंचने लगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीते शुक्रवार को चित्रकूट जेल में निकहत बानो जैसे ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थी, तभी जेल के पीसीओ से एक फोन किया गया. सूत्रों की मानें तो यह फोन पुलिस के एक बड़े अफसर को किया गया. इस फोन के बाद से चित्रकूट के डीएम और एसपी को चित्रकूट जेल में प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में छापेमारी के आदेश दिए गए.

सूत्रों के अनुसार, अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में पहुंचते ही जेल कर्मियों को महंगे गिफ्ट और पैसे पहुंचाने लगा था. 18 नवंबर 2022 को जब नैनी जेल से अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल लाया गया, उसके बाद से ही चित्रकूट जेल के कर्मियों को पैसे और गिफ्ट दिए जाने लगे थे.

ADVERTISEMENT

सूत्रों का कहना है कि चित्रकूट जेल के एक अफसर को तो अब्बास अंसारी की तरफ से एक लग्जरी कार गिफ्ट भी की गई थी. आरोप है कि नवंबर महीने में चित्रकूट जेल पहुंचते ही तमाम जेल कर्मियों की कमाई बढ़ गई. अब्बास अंसारी की निकहत से मुलाकात शुरुआती दिनों में चुपचाप तरीके से मनमाने ढंग से हो रही थी.

चित्रकूट जेल में चल रही अब्बास अंसारी की इस मनमानी में 8 जेल कर्मियों को तो सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन अब विभागीय जांच के बाद इन जेल कर्मियों की बर्खास्तगी करने की भी तैयारी चल रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT