‘जहां जरूरतमंद देखा, वहां भेजा पैसा’, आरोपी मुर्तजा के बैंक डिटेल्स से क्या पता चला?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखनाथ मंदिर के द्वार पर जवानों के ऊपर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आरोपी मुर्तजा के बैंक डिटेल्स से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं.

जांच एजेंसियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि आरोपी मुर्तजा ने तीन बैंकों में अपने खाते खोल रखे थे, जबकि उसके पास एक बैंक का क्रेडिट कार्ड भी था. रिपोर्ट्स के हवालों से पता चला है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए मुर्तजा ने साल 2021 के जून महीने में कई ट्रांजेक्शन भी किए थे. वहीं, ये भी पता चला है कि एक एप के जरिए मुर्तजा विदेश में पैसा भेज रहा था.

जांच एजेंसी यूपी एटीएस के हवाले से पता चला है कि मुर्तजा और इस्लामिक संस्थाओं के बीच 22000, 700, 16594, 16622 और 22907 रुपये के ट्रांजेक्शन हुए थे. ये भी जानकारी सामने आई है कि मुर्तजा ने बीते चार से पांच महीनों में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में कई बार हजारों रुपये भेजे थे. मिली जानकारी के अनुसार, मुर्तजा एक खाते में आने वाले पैसों को दूसरे खातों में ट्रांसफर करके ही विड्रॉल करता था.

जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि मुर्तजा ने सीरिया ही नहीं कनाडा और अमेरिका में भी कुछ लोगों को पैसे भेजे थे. आपको बता दें कि विदेश में पैसा भेजने के सवाल पर मुर्तजा ने जांच एजेंसियों से कहा, “जहां भी जरूरतमंद देखा, वहां मैंने भेजा पैसा.” गोपनीयता के मकसद से सुरक्षा एजेंसियों ने मुर्तजा के खाते, मोबाइल और आधार डिटेल को ब्लॉक करवा दिया है. खबर मिली है कि शनिवार को एनआईए की टीम अब्बासी से करेगी पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

आपको बता दें कि रविवार देर रात, 30 वर्षीय अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनपर धार दार हथियार से हमला किया, जिससे (पीएसी) के दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए.

हमला का आरोपी मुर्तजा फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसे लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस मुख्यालय में रखा गया है. मामले की जांच एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) संयुक्त रूप से कर रहे हैं. जांचकर्ताओं को संदेह है कि अब्बासी कट्टरपंथी है.

गोरखनाथ मंदिर हमला केस: ISIS कैंप में फंसी लड़की के नाम पर हनी ट्रैप हुआ था आरोपी मुर्तजा?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT