अखिलेश यादव के साथ बैठ क्या बातें कर रहे हैं BSP सांसद रितेश पांडेय? दोनों नेताओं की तस्वीर वायरल
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं. अखिलेश ने प्रदेश की…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं. अखिलेश ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल रखा है. अखिलेश, योगी सरकार को घेरने और उसपर सियासी हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच अखिलेश की एक फोटो सामने आई है, जिसने सियासी हलकों में कयासों को जन्म दे दिया है. दरअसल सपा प्रमुख की एक फोटो आंबेडकरनगर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद रितेश पांडेय के साथ सामने आई है. इस तस्वीर पर कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं.
बीएसपी सांसद रितेश के साथ दिखे अखिलेश
बता दें कि फोटो में सपा प्रमुख अखिलेश, बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के साथ दिख रहे हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में बीएसपी ने रितेश पांडेय को संसद में नेता पद से हटा दिया था. दूसरी तरफ बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय ने भी हाथी की सवारी छोड़ दी थी. वह भी सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तो क्या बदलाव का है संकेत
बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव अब करीब ही हैं. ऐसे में सियासी उठापटक का दौर भी यूपी कि सियासत में जल्द ही देखने को मिल सकता है. कई नेता राजनीतिक दलों की अदला-बदली कर सकते हैं. ऐसे में अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल होने पर अगर बसपा सांसद रितेश पांडेय को लेकर सियासी आशंकाए प्रकट की जा रही हैं तो यह भी संभव हो सकता है.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पार्टियां
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस, सभी अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं. जहां भाजपा अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर यूपी में बड़ी जीत दर्ज करना चाहती है तो वहीं सपा भी इस बार भाजपा के विजयी रथ को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दूसरी तरफ बसपा और कांग्रेस अपना पिछला लोकसभा प्रदर्शन भुला कर इस बार यूपी की सियासत में वापसी करना चाहती हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में यूपी की राजनीतिक क्या करवट लेती हैं.
ADVERTISEMENT