बहराइच में अब चलेंगे पिंक ई-रिक्शा, DM मोनिका रानी ने असहाय महिलाओं के लिए शुरू की ये पहल
महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी आगे बढ़ चुके यूपी के बहराइच जिले की सड़कों पर अब पिंक ई-रिक्शा लेकर फर्राटे भर्ती पिंक ड्रेस में महिलाएं नजर आएंगी.
ADVERTISEMENT

Bahraich News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी आगे बढ़ चुके यूपी के बहराइच जिले की सड़कों पर अब पिंक ई-रिक्शा लेकर फर्राटे भर्ती पिंक ड्रेस में महिलाएं नजर आएंगी. महिलाओं के लिए पूरी तरह आरक्षित इस पिंक ई-रिक्शा में यूं तो कई सारी खूबियां हैं, लेकिन सबसे विशेष बात है इसके संचालन की जिम्मेदारी जो अब पूरी तरह महिलाओं के हाथ में होगी. अब तक महिलाओं को पुरुष ड्राइवरों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा में बैठकर असुरक्षा के बीच सफर तय करना पड़ता था, लेकिन बहराइच में अब इन विशेष पिंक ई-रिक्शा की ड्राइवर सीट पर पुरुष नहीं महिला ड्राइवर नजर आएंगी. इस ई-रिक्शे की पलपल निगरानी के लिए इसमें जीपीएस लोकेशन ट्रैकर लगाया गया है, जो इसके लोकेशन की जानकारी मुहैया कराएगा. साथ ही किसी भी असुरक्षा की स्थिति से निपटने के लिए महिलाएं इसमें लगे पैनिक बटन को दबाकर तत्काल पुलिस को सूचना देकर मदद ले सकेंगी.









