यूपी के कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में इस कारण 28 और 29 अक्टूबर को नहीं होगी कोई परीक्षा, जानिए

यूपी तक

यूपी के कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में 28 और 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा नहीं होगी. जानिए क्या है वजह?

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी 28 और 29 अक्टूबर को किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में कोई परीक्षा नहीं होगी. यूपी सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को कोई भी परीक्षा नहीं कराने का आदेश जारी किया है. PET परीक्षा 2023 के मद्देनजर यूपी सरकार ने ये निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि 28 और 29 अक्टूबर को यूपी के 35 जिलों में चार पालियों में PET परीक्षा होगी.

यूपी सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, यूपी पीईटी परीक्षा में सभी उम्मीदवार बैठ सकें इसलिए 28 और 29 अक्टूबर में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन स्कूलों में 28 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी.

यूपी सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में 28 और 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

उन्होंने आगे बताया कि 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण जिन परीक्षा केंद्रों पर PET 2023 की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, उन संस्थानों के छात्र/छात्राओं के लिए उस दिन (28 अक्टूबर) का शैक्षणिक अवकाश होगा.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp