अयोध्या में CM योगी ने किया ‘गुलामी के ढांचे’ का जिक्र, ‘पाक समर्थित नारों’ पर दी चेतावनी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्टूबर को अयोध्या में कहा कि राम का नाम उनके लिए दीन-दुखी की सेवा का माध्यम है, सत्ता हासिल करने का जरिया नहीं है.

सीएम योगी ने ‘पंचायत अयोध्या आज तक’ में कहा, ”हमने राम का नाम गरीबों के काम के साथ जोड़कर आगे रखा है. राम का नाम हमारे लिए एक दीन दुखी की सेवा का माध्यम है, सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं है.”

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ”यह हमारी वैचारिक जीत है कि जो लोग कल तक राम को काल्पनिक कहते थे, आज उन्होंने भी कहना शुरू कर दिया है कि राम तो हमारे भी हैं. हम तो पहले से इस बात को कहते थे कि तुम और तुम्हारे पूर्वज गलत थे, माफी मांगो देश से, भारत की आस्थावान जनता से माफी मांगो.”

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधकर कहा, ”गोली चलाने वाले भी अब (यही) कहते हैं… याद करिए आज से 31 वर्ष पहले इसी अयोध्या में 30 अक्टूबर 1990 को, 2 नवंबर 1990 को इसी अयोध्या में गोलीकांड हुआ था. हम तब भी अयोध्या की घटना के साक्षी थे. हम तब भी अयोध्या आते थे, राम जन्मभूमि की हर एक घटना में अयोध्या आए हैं. गुलामी का ढांचा हटाने के बाद भी आए हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब सीएम से ‘गुलामी का ढांचा’ टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”हर वो ढांचा गुलामी का ढांचा है, जो भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति को चिढ़ाने वाला हो, अपमानित करने वाला हो.”

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद पर क्या बोले सीएम?

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टी-20 क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद यूपी के कई हिस्सों में ‘पाकिस्तान की जीत पर खुशियां मनाए जाने’ के कथित मामलों में केस दर्ज हुए हैं.

ADVERTISEMENT

इस संबंध में सीएम योगी ने कहा, ”कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे. अगर हिंदुस्तान में रहेंगे तो हिंदुस्तान के प्रति उन्हें नतमस्तक भी होना पड़ेगा. हिंदुस्तान के प्रति उन्हें हर हाल में सम्मान व्यक्त करना पड़ेगा. मैच होते हैं, हार-जीत होती है किसी भी मैच में, लेकिन अगर दुश्मन देश के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता के साथ कुचल दिए जाओगे, जिसके हकदार बनोगे.”

सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा है तो आप प्रोत्साहित करिए, लेकिन अगर आप किसी देश के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं, दुश्मन देश को प्रोत्साहित कर रहे हैं, दुश्मन देश का यशगान कर रहे हैं तो इस प्रकार की शर्मनाक स्थिति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और इस पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी.

31 साल पहले के ‘अयोध्या कांड’ को लेकर BJP का SP पर हमला, जानिए क्या थी वो घटना?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT